नई दिल्ली, जून 20 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर आज रिलीज हो रही है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म रिलीज के पहले कल यानी गुरुवार को इसकी सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे। ऐसे में भला सलमान खान, आमिर के इस खास दिन पर कैसे न पहुंचते। इस कार्यक्रम में दोनों खानों ने बड़ी ही गर्मजोशी से मुलाकात की। सलमान और आमिर के गले मिलने और साथ हंसी-मजाक करने की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन एक वीडियो ऐसा है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है।पैपराजी से नाराज हुए सलमान खान 19 जून को आमिर खान की सितारे जमीन पर के स्क्रीनिंग पर सलमान खान पहुंचे। ऐसे में सलमान का एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान पैपराजी से काफी ना...