नई दिल्ली, जुलाई 9 -- साल 2001 में रिलीज हुई 'लगान' को बॉलीवुड की कुछ सबसे कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान लीड रोल में थे। फिल्म की शूटिंग क्योंकि बहुत दूर-दराज इलाके में हुआ करती थी, तो वहां जाने का सिर्फ एक ही तरीका था। सभी एक्टर्स और क्रू को लेकर एक बस जाया करती थी, अगर यह बस मिस हुई तो फिर दूसरा कोई साधन मुश्किल से मिला करता था। क्योंकि आमिर खान खुद बहुत डिसिप्लिन से चलते हैं तो एक नियम बनाया गया था कि अगर कोई भी लेट होगा तो उसके लिए बस रुकेगी नहीं।लगान के सेट पर बनाया गया था यह नियम फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे अपूर्व लखिया ने एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाया था कि कैसे आमिर खान की वजह से एक बार 'फर्रे', 'काबिल' और 'बॉस' जैसी फिल्मों में काम कर चुके रौनित रॉय को लात पड़ गई थी। आमिर खान का हॉ...