नई दिल्ली, जून 18 -- 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है। नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस शो की शुरुआत में सलमान खान दिखाई देने वाले हैं। पहला एपिसोड नेटफ्लिक्स पर 21 जून को प्रीमियर किया जाएगा। पहले ही एपिसोड में सलमान आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी के बारे में कमेंट करते दिखे हैं जिस पर ना सिर्फ कपिल और बाकी टीम बल्कि दर्शकों की भी हंसी निकल गई।आमिर को लेकर क्या बोले सलमान कपिल कहते हैं कि आमिर भाई ने अभी फैंस को इंट्रोड्यूस किया अपनी गर्लफ्रेंड के साथ, वो रुक नहीं रहे हैं और आप कर ही नहीं रहे हैं। इस पर सलमान जवाब देते हैं कि आमिर की बात ही कुछ और है। वह परफेक्शनिस्ट हैं। जब तक वो शादी को एकदम परफेक्ट नहीं कर लेगा।सलमान को लेकर आमिर भी बोले थे बता दें कि हाल ही में एक बातचीत के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स के एक जर्नलिस्ट न...