देवघर, अगस्त 25 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। स्थानीय आदिति सभागार में प्रोफेसर आशीष कुमार सिन्हा की चौथी पुस्तक आमार मधु नगरी का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया। मौके पर मुख्य रूप से रामकृष्ण आश्रम के स्वामी आसु महाराज, डॉ. मधुस्री सेन सेन्याल, कल्पना घोष, प्रोफेसर गौरव गांगोपाध्याय, रजत मुखर्जी, बसुदेव झा,बिद्रोह मित्रा उपस्थित थे। इस अवसर पर सौरव घोष, रश्मि सिन्हा और बर्णाली सिन्हा के मधुर संगीत प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सुरमय बना दिया। मौके पर प्रसाद चटर्जी, प्रिंस, प्रेम पाठक, वाणी मुखर्जी,अभिषेक सिन्हा, इंद्रजीत भी मौजूद थे। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने लेखक डॉ. आशीष कुमार सिन्हा की लेखनी और उनके सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए मधुपुर के सौहार्दपूर्ण वातावरण पर प्रकाश डाला। डॉ. सिन्हा ने इस अवसर पर अपने संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा को साझा...