गया, जुलाई 18 -- आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर में बंद घर का ताला तोड़कर गुरुवार की रात चोरों ने नकद समेत लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। चोर करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने, डेढ़ लाख नकद व पीतल के बर्तन ले गए हैं। घरवालों को घर में हुई चोरी की जानकारी शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों के माध्यम से हुई। जानकारी के अनुसार, पीड़ित गृहस्वामी आसिफ खान घरवालों के साथ अपने पैतृक गांव सिहुली गए हुए थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए और आलमीरा में रखे नकद व गहने चुरा लिया। आसिफ ने बताया कि एक रिश्तेदार की शादी में देने को जेवरात व पीतल के बर्तन खरीद कर घर में रखे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की वारदात को गंभीरता से जांच की। साथ ही आसपास के संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला गया है,...