गया, अप्रैल 29 -- आमस के करमडीह पंचायत में मंगलवार को नीरा विक्रय केंद्र का शुभारंभ जीविका के प्रबंधक कौटल्य कुमार ने की। केंद्र का उद्घाटन करते हुए जीविका के प्रबंधक ने कहा कि नीरा न केवल एक प्राकृतिक पेय है। यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी भी है। आर्थिक सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जीविका के माध्यम से मुख्यमंत्री नीरा संरक्षण योजना से जोड़ने की घोषणा की है। योजना का उद्देश्य नीरा उत्पादन से जुड़े श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनके जीवन स्तर को उठाना और परंपरागत उत्पाद को लाभकारी व्यवसाय में बदलना है। सरकार ने नीरा उत्पादन से जुड़े परिवारों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस मौके नीरा प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों ने लोगों को नीरा के फायदे के बारे में बताया। साथ ही मौजूद लोगों को ताजा नीरा पीने को दिया गया।

हि...