गया, मई 15 -- सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए आमस से तिरंगा यात्रा निकलेगी। इसको लेकर गुरुवार को सांव गांव में बैठक हुई। इस दौरान तय हुआ कि 20 मई को प्रखंड में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत चंडीस्थान हनुमान मंदिर के प्रांगण से किया जाएगा। इसके बाद सांवकला टोल प्लाजा, आमस, वुधौल, विशनपुर, ताराडीह होते गया जिले के सीमा नारायणपुर जाएगा। लौटने पर करमाइन मोड होते चंडीस्थान में समापन होगा। बैठक में युवा नेता रॉबिन सिंह अजीत मिश्रा, शेखर चौरसिया, अरविंद प्रजापत, गौतम सिंह, दीपक सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...