गया, नवम्बर 15 -- देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर आमस में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। सरकारी व निजी स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। होली फैमिली पब्लिक स्कूल में दो सौ मीटर रेस, स्किपिंग रेस, स्पून रेस, मैथ रेस और म्यूज़िकल चेयर जैसे खेलों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल एमडी हलीमुद्दीन, डिप्टी डायरेक्टर दानिश अकबर और डायरेक्टर एमडी नसीमुद्दीन ने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में फिटनेस, टीम भावना और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में अनुपम आनंद, मंतोष, रवि, सुधीर, आरडी यादव और राशिद खान की अहम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...