दरभंगा, मई 22 -- उजियारपुर। उजियारपुर प्रखंड में 40 आशा की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे 22 मई से 30 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित पंचायत के मुखिया को तिथि निर्धारित कर पत्र भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बहाली के लिए जारी रोस्टरो में 22 मई को महेशपट्टी का वार्ड 11, बेलारी वार्ड 9, मालती वार्ड 2 व 8 मे चयन किया जाएगा। इसी प्रकार 23 मई को बेलामेघ के वार्ड 3, वार्ड 12 व 14 में, 24 मई को चांदचौर मध्य के वार्ड 2, चांदचौर पश्चिमी के 12, परोरिया के 13 में चयन होगा। 26 मई को बैकुंठपुर ब्रहंडा के वार्ड 2, करिहारा के 6 व 10, जबकि 27 मई को महिसारी के वार्ड 2, 3, 5, 7 व 14 में, अधैल के 3, 4, 7, व 14 में चयन किया जायेगा। वहीं बिरनामा के वार्ड 13, डढ़िया मुरियारो के 13 में 2...