समस्तीपुर, जून 8 -- समस्तीपुर। नगर निगम वार्ड 36 व 39 में शनिवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वार्ड पार्षद दिपिका कुमारी व ऋतू कुमारी के अलावा जिला द्वारा नामित पदाधिकारी एवं नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस सभा में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, विशेषकर प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। नागरिक सुविधाओं जैसे कि सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति के बारे में भी बताया गया। स्थानीय लोगों की काफी संख्या आमसभा में थी, जिन्होंने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अपनी समस्याएं एवं सुझाव साझा किया। सभी मुद्दों को नगर निगम समस्तीपुर एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया और सूचीबद्ध किय...