गया, मई 18 -- बिजली विभाग की टीम ने आमस की रामपुर, झरी व सांव पंचायत के चार ग्रामीणों के घरों में छापेमारी कर बिजली की चोरी पकड़ी है। जेई ब्रजराज कुमार ने इनके विरुद्ध बिजली चोरी अधिनियम की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन्होंने बताया कि मीटर लगे होने के बाद भी इनके घरों में पीभीसी के जरिए टांका फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही थी। टीम ने इनके घरों में लगे मीटर और चोरी में प्रयोग किए जा रहे तार को जब्त कर ली। जेई ने बताया कि रामपुर टोला गंगाबिगहा निवासी दयानंद यादव को 14701 जुर्माना व वसंत यादव से बकाया 7561 व जुर्माने की राशि 7568 समेत कुल 15129 रुपए वसूल किया जाना है। वहीं रेगनियां निवासी आफताब आलम को 17924 व जयरामखाप निवासी जितेंद्र प्रजापत को 17934 रुपए का जुर्माना किया गया है। छापेमारी दल में अरविंद कुमार सिंहा, सुभाष, पिंटू, मुकेश कुमार आदि...