बेगुसराय, मई 16 -- भगवानपुर। संजात पंचायत मुख्यालय में भूमि उपलब्ध रहने के बाबजूद मुख्यालय से दूर पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू किए जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।ग्रामीणों ने सीओ को शुक्रवार को आवेदन देकर बन रहे सरकार भवन निर्माण को स्थगित कर पंचायत मुख्यालय में सरकार भवन निर्माण के लिए 19 मई से अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करने की बात कही।ग्रामीणों ने दिए आवेदन बताया है कि उक्त मामले को लेकर पूर्व में भी जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया। लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...