भागलपुर, दिसम्बर 13 -- नवगछिया।।निज संवाददात। गोपालपुर अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रखंड के सैदपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार की तबीयत शुक्रवार देर शाम बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार ने तत्काल एंबुलेंस भेज करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां पर उसका इलाज शुरू किया गया। कृष्ण कुमार के द्वारा गोपालपुर अंचल अधिकारी रोशन कुमार सहित वहां की कर्मी व अन्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर के आमरन अनशन पर बैठे हुए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कृष्ण कुमार की तबीयत में सुधार है। कृष्ण कुमार ने बताया कि फिर से हम अपनी मांग को लेकर के शनिवार के सुबह से धरना पर बैठेंगे।

हिंदी हि...