हजारीबाग, जून 25 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने और संजीवनी सेवा कुटीर की पुनर्स्थापना को लेकर मंडई कला निवासी रवि शंकर पांडेय का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। उन्होंने बताया कि जब तक नौ सूत्री मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अनशन जारी रहेगा। उनकी मांगों में संजीवनी सेवा कुटीर की पुनर्स्थापना की जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था इतनी लचर क्यों है जो प्रत्येक दिन सैकड़ो मरीजों को रांची रेफर कर दिया जाता है। चिकित्सको तथा अन्य कर्मचारियों का डियूटी रोस्टर चार्ट सदर अस्पताल में रोज लगाने, बेड की संख्या तत्काल प्रभाव से बढ़ाने आदि की मांग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...