गिरडीह, नवम्बर 6 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ धनवार मुख्य मार्ग के बुधुवाडीह के पास बुधुवार शाम दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक इसी थाना क्षेत्र के लालबाजार निवासी तबराख हुसैन उम्र 40 वर्ष पिता स्व. युसूफ अंसारी व हीरोडीह थाना क्षेत्र पालमो निवासी मोनु कुमार उम्र 18 वर्ष पिता श्यामदेव राम गम्भीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनो बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद धनवार पुलिस व आस-पास के ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की स्थिति गम्भीर देख रेफर कर दिया। इस बाबत घायल के परिजनों ने बताया कि तबराख धनवार बाजार से घर की ओर जा रहा था जबकि मोनु अपनी भाभी व बहन को डॉक्टर से इलाज करवाकर घर जा रहा था। इस बीच दोनों की बाइक के बीच संतुलन बिगड़ने से ...