बांदा, जनवरी 11 -- बबेरू। कोतवाली क्षेत्र के फफूंदी गांव के पास शनिवार को दोपहर दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के पनपुरा निवासी 21 वर्षीय प्रवेश पुत्र संतु व दस वर्षीय सुरेन्द्र पुत्र देवराज शनिवार को दोपहर बाइक से बबेरू आ रहे थे। तभी सामने से आ रहे पवैया गांव निवासी प्रेमचन्द पुत्र देवराज की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। रफ्तार तेज होने के कारण दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। सुरेन्द्र व प्रवेश की हालत नाजुक होने के कारण...