हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में देहरादून रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेम सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी इकबालपुर थाना झबरेड़ा ने शिकायत में बताया कि उसका पुत्र मोहित सिंह चार नवंबर की रात करीब दस बजे एक्सप्रेस रेस्टोरेंट से रावली महदूद की ओर जा रहा था। जब वह बैरियर नंबर छह ब्रेड फैक्ट्री के पास पहुंचा तो सामने से गलत दिशा में आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उस...