कन्नौज, नवम्बर 24 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नांनेपुर गांव में दो बाइकों की भिडंत में दो लोग घायल हो गए। जिनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। याकूबपुर के क्षेत्र के पूरनपुर्वा गांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र लाखन सिंह अपनी रिश्तेदार के तेहरवीं में बाइक से गए थे। जैसे ही वह नांनेपुर के पास सड़क पर पहुंचे। उधर से आ रहे राजपाल की बाइक उनकी बाइक से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवार सडक पर गिर कर तडपने लगे। दुर्घटना होते देख आसपास के लोग दौड पडे जिन्होंने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां दोनों ही हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...