कौशाम्बी, दिसम्बर 30 -- सिराथू स्थित आरओबी के ऊपर मंगलवार की दोपहर बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार सिराथू के वार्ड नंबर तीन निवासी करन उर्फ भोला पुत्र बदलू व दीपक पुत्र रज्जन को चोटें आईं। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार कस्बे के गाजी का पुरवा निवासी खालिद पुत्र सलीम घायल हुए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...