लखीसराय, जुलाई 15 -- लखीसराय, हि.प्र.। तेतरहट थाना क्षेत्र के खैरी गांव स्थित मुख्य सड़क पर सोमवार को बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार पटेल नगर वार्ड संख्या 17 निवासी नंदलाल गुप्ता के 45 वर्षीय पुत्र अजय गुप्ता के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार पीड़ित खैरी की ओर से वापस पटेल नगर आ रहा था। जबकि विपरीत दिशा से जा रहे बुलेट बाइक से इनके बाइक का टक्कर हो गया था। घटना में बुलेट सवार को किसी तरह की चोट नहीं लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...