प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 18 -- भदोही के गोपीगंज जंगीगंज गांव निवासी होरीलाल का 33 वर्षीय बेटा अमर बहादुर ट्रक चालक है। वह गुरुवार शाम सहयोगी अमन गौतम, सतीश सरोज के साथ ट्रक से जा रहा था। देर रात कुंडा हाईवे के बाईपास पर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। इससे तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। एक अन्य घटना में कोतवाली के कनावां गांव निवासी मो. जावेद का 27 वर्षीय बेटा मो. जमशेद बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। आसपास के लोगो ने उसे सीएचसी भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...