लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- मितौली क्षेत्र के गांव देवमनिया खुर्द निवासी सोहित अपने बहनोई के यहां मितौली थाना क्षेत्र के मझिगवां गया था। वापस बहनोई राहुल के साथ सोहित घर देवमनियां जा रहा था। इसी दौरान कस्ता भीखमपुर मार्ग के नरवा माइनर के पास भीखमपुर तरफ से आ रहे बाइक सवार शेर सिंह निवासी मक्सूदाबाद की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मितौली पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मितौली भेजा। जहां से सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...