प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- सैफाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी चांदा मार्ग पर उपाध्यायपुर नहर के समीप बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सिरनाथपुर निवासी अंकुर पाठक अपने दोस्त के घर से वापस लौट रहे थे। उपाध्यायपुर नहर के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार अनुराग निवासी ढाढर से बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...