बलरामपुर, अगस्त 17 -- हादसा जरवा, संवाददाता। कोतवाली जरवा अंतर्गत तुलसीपुर से जरवा मुख्य मार्ग पर शनिवार रात लगभग आठ बजे दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायल की पहचान बांसी जिला सिद्धार्थनगर निवासी 22 वर्षीय इरशाद पुत्र गुलाम मोहम्मद व 25 वर्षीय परवेज पुत्र खालिद के रूप में हुई है। वहीं दूसरी बाइक पर मोहम्मद कैस पुत्र माशाल्लाह, जुरेज अहमद पुत्र परवेज सवार थे। सभी नेपाल सीमा आए हुए थे, वापस घर जाते समय यह हादसा हुआ। दोनों की बाइक कुसहवा गांव के सामने मुख्य सड़क पर आमने-सामने टकरा गई जिसमें इरशाद पुत्र गुलाम मोहम्मद गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाली जरवा प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि घटन...