आजमगढ़, जनवरी 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। रौनापार थाना क्षेत्र के मऊ कुतुबपुर गांव के पास शनिवार की सुबह दो स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वह ड्यूटी करने पेट्रोलपंप पर जा रहा था। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। रौनापार थाना क्षेत्र के मऊ कुतुबपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र पाठक क्षेत्र के हरैया के पास एक पेट्रोलपंप पर काम करते थे। शनिवार की सुबह इलेक्ट्रानिक स्कूटी से ड्यूटी पर जा रहे थे। गांव के बाहर पहुंचते ही सामने से आ रहे दूसरे स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में राजेंद्र पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। दूसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिवार में मौत की सू...