बदायूं, जून 2 -- उझानी-कादरचौक मार्ग पर बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी उझानी में भर्ती कराया। वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरातफरी का माहौल बन गया। थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव खिरिया बाकरपुर के रहने वाले 29 वर्षीय अनुज पुत्र हरवीर गांव के ही 33 वर्षीय धर्म प्रकाश पुत्र पीतांबर के साथ बाइक से उझानी से गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पतौरा गांव के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक की पहचान सहसवान क्षेत्र के गांव होतीपुर के रहने वाले 18 वर्षीय विशेष पुत्र एहलकार के रूप में हुई है। टक्कर इतनी ज...