पिथौरागढ़, नवम्बर 24 -- डीडीहाट। सशस्त्र सीमा बल की 11वीं बटालियन ने डीडीहाट कार्यक्षेत्र मे आने वाले इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया। सोमवार को उप कमान्डेंट दीवान सिंह कार्की के नेतृत्व में जवानों ने अभियान चलाया। इस दौरान उप कमांडेंट कार्की ने आमजन को सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात नियमों के पालन व सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उप कमांडेंट ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में नागरिक भावना विकसित करना, सार्वजनिक संपत्ति, परिवहन अवसंरचना व सार्वजनिक स्थानों के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...