पिथौरागढ़, नवम्बर 18 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ओर से बड़ावें गांव में स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने आमजन व बच्चों को वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम 2007, नालसा हेल्पलाइन नम्बर व आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के ओर से गांव के 38 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। यहां सीएचसी बड़ालू से डॉ. प्रशांत धानिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...