कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ते मानवीय नुकसान को देखते हुए जिले की पुलिस गंभीर हो गई है। एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर बुधवार को पश्चिमशरीरा पुलिस ने थाना प्रभारी हरीश तिवारी की अगुवाई में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया। अभियान में उपनिरीक्षक फारूक खान, विपलेश सिंह, सुहेल खान, आरक्षी अभिषेक यादव, गोविंद शर्मा, रिंशु सिंह आदि शामिल रहे। पुलिस टीम ने हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों, तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों तथा सीट बेल्ट न लगाने वालों को रोककर समझाया कि सड़क सुरक्षा नियम उनके अपने जीवन की रक्षा के लिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...