समस्तीपुर, फरवरी 1 -- समस्तीपुर,। नगर थाने में शनिवार को सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें। वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं तथा क्षेत्र में गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, शराब एवं नशीली पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने तथा क्षेत्र में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रियता बढ़ाने को कहा। यह भी कहा कि आमजन में पुलिस की छवि बेहतर होनी चाहिए। इसके लिए पुलिसकर्मियों को जनता से समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है। मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार समेत अन्य एसआई, एएसआई व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद ...