बांका, अक्टूबर 9 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही मतदाताओं के बीच इस बार का प्रमुख सवाल है कि हमारा नेता कैसा हो। आम जनता अब केवल जाति या धनबल पर आधारित राजनीति नहीं चाहती, बल्कि एक ऐसे जनप्रतिनिधि की उम्मीद कर रही है जो ईमानदार, कर्मठ और विकास की सोच रखने वाला हो। बांका जिले से लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मतदाता चर्चा कर रहे हैं कि नेता वही होना चाहिए जो जनता की समस्याओं को समझे और समाधान के लिए ठोस कदम उठाए। बुधवार को हिन्दुस्तान वन मिनट कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार आज भी बड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं, ऐसे में नेता की प्राथमिकता इन मुद्दों को दूर करना होना चाहिए। लोग कहते हैं कि केवल चुनाव के समय दिखने वाला नेता अब स्वीकार्य नहीं है, बल्कि जनता को निरंतर अपने क...