पाकुड़, जून 21 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता मे कृषि उत्पादन बाजार समिति मे लगने वाले सप्ताहिक हाट की बंदोबस्ती और मुख्य बाजार प्रांगण में अवस्थित गोदामों को भाड़े में लगाए जाने को लेकर बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित किया कृषि उत्पादन बाजार समिति कि आय को बढ़ाने और आमजनों को बेहतर बाजार दिलाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शायमन मरांडी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...