मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर। आमगोला ओवरब्रिज पर रविवार देर रात 10 बजे एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई गई। हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। मोड़ पर नियंत्रण खोने से बाइक सीधी रेलिंग से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया। जख्मी की पहचान नहीं हो सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...