बदायूं, अक्टूबर 6 -- क्षेत्र में तेंदुआ की आवाजाही से लोगों में दहशत बनी हुयी है। वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुआ होने से इनकार किया है, लेकिन ग्राीमणों का कहना है कि तेंदुआ लगातार यहां वहां देखा जा रहा है। तेंदुआ किसी भी दिन घटना को अंजाम दे सकता है, इसलिए समय रहते तेंदुआ पकड़ा जाये। मूसाझाग क्षेत्र गन्ना की बड़ी बेल्ट है, ऐसे में हर वर्ष ही गन्ना की सीजन में तेंदुआ देखे जाने की चर्चा होती है। इस बार भी यहां-वहां 15 दिन से तेंदुआ देखे जाने की चर्चा है। बीते दिन तेंदुआ आमगांव में किसान मुन्ने सिंह के ट्यूबेल पर देखा गया। मुन्ने सिंह तेंदुआ को देख खुद ट्यूबेल के अंदर घुस गये थे। तेंदुआ काफी देर तक पंजों से गेट खोलने की कोशिश करता रहा। तेंदुआ आशीष ,मोरपाल सिंह को भी दिखाई दिया था वह भी तेंदुआ को देख भाग खड़े हुये थे। ग्रामीणों का कहना है क...