नोएडा, सितम्बर 9 -- दादरी, संवाददाता। दादरी क्षेत्र के आमका गांव से मंगलवार को तीन बच्चे गायब हो गए। परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों का आरोप है कि जानकारी देने के बावजूद पुलिस देर से पहुंची। इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। आमका गांव में मंदिर के पास कई परिवार किराये पर रहते हैं। मंगलवार दोपहर को अवनीश, लालन और अमरपाल का बेटा गांव की चौपाल पर खेल रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार तीनों बच्चे दोपहर तीन बजे तक गांव में खेलते देखे गए। जब तीनों बच्चे शाम तक भी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने आसपास के गांव तक जाकर उनकी तलाश की, मगर बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद चौपाल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को आने में देर होने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्र...