प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। ससुराल के लिए निकली एक महिला का आभूषण व अन्य सामानों से भरा बैग गायब हो गया। कौशाम्बी के पश्चिमशरीरा निवासी विमला देवी ने पुलिस को बताया कि वह पूरामुफ्ती स्थित मादपुर मायके से ससुराल जा रही थी। मनौरी रोड के किनारे वाहन का इंतजार कर रही थी। भूल से उनका बैग छूट गया। रास्ते में याद आया तो वह वापस लौटी लेकिन वहां से बैग गायब था। बैग में लाखों रुपये के आभूषण समेत अन्य सामान मौजूद थे। पूरामुफ्ती पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे बैग की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...