महोबा, नवम्बर 11 -- महोबा, संवाददाता। सोने चांदी के आभूषण साफ करने का झांसा देकर टप्पेबाजों ने महिला के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। महिला ने पूरे मामले की जानकारी पति को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। शहर के गांधी नगर कचेहरी केपास रहने वाले तसउवर हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 8 नवंबर को उसकी पत्नी आसमीन घर पर अकेली थी। दो अज्ञात लोग आएऔर चांदी के आभूषण साफ कराने की बात कहने लगे। पत्नी से पायल साफ करने को दी जिसके बाद दोनों ने सोने के आभूषण भी साफ करने की बात कही जिस पर पत्नी ने गले की चैन, अंगूठी दी। दोनों ने कुकर में गर्म पानी करने को कहा जिस पर पत्नी किचन में पानी गर्म करने लगी तो मौका पाकर दोनों चंपत हो गए। पानी गर्म करने के बाद जब पत्नी बाहर आई तो दोनों गायब थ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर क...