जौनपुर, सितम्बर 9 -- सुजानगंज। क्षेत्र के गहरपारा एवं नेवादा गांव में सोमवार की रात चोर ताला तोड़कर लाखों का सामान चुरा ले गए। गांव निवासी रामधनी पाल ने बताया कि रात करीब दो बजे उनके घर में चोर घुसे और ताला तोड़कर आलमारी में रखी अंगूठी और हार अन्य जेवरात तथा एक लाख रुपए नकद समेत लाखों का सामान उठा ले गए। रात में ही सूचना पुलिस को दे दी गई थी। इसी प्रकार नेवादा गांव में महेंद्र गौतम के घर में चोरों ने ताला तोड़कर दो लाख नकदी समेत अन्य सोने- चांदी के जेवरात उठा ले गए। थाने में तहरीर दे दी गई है। थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद्र पांडेय ने बताया कि एक जगह की चोरी संदिग्ध लग रही है बाकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...