सहारनपुर, मई 23 -- तीतरों चांदी के आभूषणों की सफाई के बहाने ठगों ने आभूषणों से चांदी उतार ली। बाद में ठग पकड़ लिए, लेकिन माफी मांगने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ दिया। गांव बालू निवासी एक परिवार के घर पर चांदी के आभूषणों की सफाई के लिए दो ठग पहुंचते हैं। घर पर मौजूद महिला से आभूषण लेकर उनकी सफाई करने लगते हैं और सफाई करने के बाद महिला को आभूषण वापस दे देते हैं। इसी बीच महिला को शक हो जाता है क्योंकि चांदी के आभूषण का वजन पहले से कम हो गया है। महिला अपने परिवार के सदस्य को लेकर गांव में ही मौजूद सुनार की दुकान पर जाती है। चांदी के आभूषण का वजन कम मिलता है। दोनों ठग बाइक पर गांव से बाहर निकल रहे थे तो महिला उनको पहचान लेती है और शोर मचा देती है। महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए तथा दोनों को पकड़ लिया, लेकिन इसी बीच ठग जि...