जौनपुर, दिसम्बर 23 -- जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरी डीह गांव में रविवार की रात चोरों ने एक दो मंजिला मकान को निशाना बनाते हुए एक लाख 30 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित रमेश शर्मा के अनुसार चोर छत के पिछवाड़े से घर में दाखिल हुए। बताया कि सर्दी अधिक होने के कारण रमेश शर्मा परिवार सहित नीचे के कमरे में सो रहे थे। रात करीब दो बजे बाहर की कुंडी टूटी देख उन्होंने छत पर जाकर जांच की, जहां सात कमरों के ताले टूटे मिले। जिस कमरे में अलमारी रखी थी, उसी को तोड़कर चोर नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर और मीरगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक आनंद कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस...