मिर्जापुर, अगस्त 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता l कछवा थाना क्षेत्र के बजरडिहा चट्टी स्वर्ण व्यवसायी समेत दो दुकानों में बीती रात शटर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया l सूचना पर पहुंची कछवा पुलिस मौका मुआयना कर चोरी का खुलासा करने में जुट गई है l बाजरडिहा चट्टी पर मनीष कुमार सेठ की आभूषण की दुकान है l गुरुवार की शाम को रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर मनीष अपने घर चले गए l शुक्रवार सुबह जब दुकान खोलने गए, तो शटर का लॉक ऐठा देख मनीष की पैरों तले जमीन खिसक गई l दुकान खोलकर अंदर गए तो देखा लोहे की गोदरेज की अलमारी टूटी पड़ी है l आलमारी खोले देखने पर तो सोने की अंगूठी, चांदी का मीना, पायल समेत लगभग एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण गायब थे l वही हरीनारायण जयसवाल के पंचुरन की दुकान से शटर तोड़कर गल्ले में रखे लगभग 8000 रुपये और तीसरी राकेश यादव क...