चंदौली, नवम्बर 11 -- चकिया हिंदुस्तान संवाद । कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की टीम द्वारा बीते 31 अक्टूबर को पहाड़ी क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के नहर के पास से ज्वेलरी व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना का अनावरण किया। सीओ रघुराज ने घटना में शामिल 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ कब्जे में लिए गए नगदी सहित देसी तमंचा, कारतूस, दो मोटरसाइकिल और चाबियों के गुच्छे की बरामदगी का मंगलवार को खुलासा किया। सीओ रघुराज ने बताया कि बीते 31 अक्टूबर की शाम नेवाजगंज गांव निवासी जितेंद्र मिर्जापुर बॉर्डर पर स्थित बैरी गांव से अपनी ज्वेलरी की दुकान को बंद करके प्रतिदिन की तरह घर वापस आ रहा था। रास्ते में फिरोजपुर गांव के नहर के पास पहले से मौजूद प्रमुख आरोपी पचफेड़िया गांव निवासी राहुल यादव ने अपने साथी हड़ौरा शहाबगंज निवासी धीरज पांडेय,चांदमारी शिवपुर वाराणसी नि...