मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। घर पर कब्जे को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा से हुए विवाद व मारपीट के मामले में गिरफ्तार नई बाजार मोहल्ला निवासी आभूषण व्यवसायी राजकुमार की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई है। सीजेएम ने इस पर सुनवाई करते हुए नगर थाने की पुलिस से केस डायरी, राजकुमार के आपराधिक इतिहास और उसके हमले में घायल हुए पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के जख्म संबंधित प्रतिवेदन की मांग की है। राजकुमार के जमानत अर्जी पर सुनवाई की अगली तारीख 11 मार्च तय की है। नई बाजार में बीते दो मार्च को घर पर जबरन कब्जा करने को लेकर भारी बवाल हुआ था। इसमें विजय झा पर आभूषण व्यवसायी की पुत्री ने आरोप लगाया था कि हथियार से लैस आरोपितों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ व लूटपाट की। घर से महिलाओं को खींचकर मारपीट की। बदसलूकी का भी ...