मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। दिल्ली में करोड़ों रुपये के लेनदेन में शहर के आभूषण व्यवसायी के खिलाफ दर्ज मामले में रविवार को कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए दिल्ली पुलिस पहुंची। हालांकि, गिरफ्तार आभूषण व्यवसायी की गिरफ्तारी का दिल्ली कोर्ट से विधिवत वारंट जारी नहीं रहने के कारण सीजेएम ने ट्रांजिट रिमांड की अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद आभूषण व्यवसायी को दिल्ली पुलिस वापस लेकर नगर थाने लौट गई। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अब दिल्ली में अपने सीनियर से संपर्क साध रहे हैं। वरीय अधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शनिवार की देर शाम में पुरानी बाजार आभूषण मंडी के एक बड़े आभूषण व्यवसायी घराने से जुड़े व्यवसायी को गिरफ्तार किया था। उसे दिल्ली ले जाने के लिए पुलिस ट्रांजिट रिमांड के लिए र...