गंगापार, फरवरी 4 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थाना के एक गांव की युवती के पिता ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर गुहार लगाया कि साहब गांव का ही एक युवक उसके बेटी को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया। धीरे धीरे फोन से बात करते हुए दोनों आपस में मिलने जुलने लगे। जब बेटी और युवक को मिलने पर रोक लगा दिया तो उसे झांसा देकर घर से जेवर मंगाया और भगा ले गया। पुलिस ने युवती के पिता से तहरीर लेकर युवक पर मंगलवार को गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...