मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामनगर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के भूतल स्थित एक आभूषण दुकान से शनिवार रात करीब 20 लाख के गहने की चोरी कर ली गई। दुकानदार सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि रात आठ बजे दुकान बंदकर घर चला गया। सुबह पड़ोसी दुकानदार द्वारा सूचना मिली कि दुकान का शटर नीचे से टूटा हुआ है। पहुंचा तो देखा कि दुकान के सेफ में रखे सोने व चांदी के गहने गायब थे। वहीं, धनतेरस पर आभूषण की खरीदारी के लिए गल्ले में रखे तीन लाख रुपए भी गायब है। दुकान के पीछे करीब सौ मीटर की दूरी पर बगीचा में आभूषण का खाली डिब्बे मिले हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इससे पहले भी कई दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। दुकानदारों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। दुकानदारों ने बताया कि कार्रवाई नहीं हुई तो धरना-प्र...