अररिया, दिसम्बर 16 -- रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली थाना क्षेत्र के बिरौली बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में बीते सोमवार की देर रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर सोना, चांदी एवं आभूषण समेत लगभग साढ़े सत्रह लाख रुपये की चोरी कर ली। घटना के बाद आभूषण व्यवसायियों सहित आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। बाजारवासियों के अनुसार बिरौली बाजार में यह अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना मानी जा रही है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी घटनास्थल पर पहुंचे और हर बिंदु पर बारीकी से जांच की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुकानदार से पूछताछ की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। चोरों ने सीढ़ी के रास्ते छत पर रखे एस्बेस्टस को हटाकर नीचे उतरते हुए दरवाजा खोला और दुकान में प्रवेश किया। दुकान के मुख्य गेट...