आगरा, अक्टूबर 11 -- आभूषण ग्रेंड उत्सव 2.0 के दूसरे साप्ताहिक ड्रॉ का आयोजन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि राशि गर्ग ने ड्रॉ निकाला, जिसमें फिरोजाबाद की आस्था अग्रवाल आईफोन विजेता बनीं। अन्य भाग्यशाली में माधुरी गोयल कासगंज, अदिति गर्ग आगरा एपल वॉच, उपासना दुंग, संजू कुमार, ममता रानी सोने का सिक्का, चिन्मय अग्रवाल, अम्मार अयाज, मंजू सिंह एवं शिवेंद्र दत्त बंसल हीरे की अंगूठी शामिल रहे। कइयों के नाम चांदी सिक्का एवं गिफ्ट वाउचर आए। अविरल प्रकाश एवं शोभित अग्रवाल ने बताया यह उत्सव आभूषण के एमजी रोड, सिकंदरा बोदला रोड, अलीगढ़ एवं फिरोजाबाद के शोरूमों पर चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...