जौनपुर, दिसम्बर 3 -- बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को घर से आभूषण और नकदी लेकर भागी एक युवती को बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की एक युवती घर से नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गई थी। पिता की तहरीर पर एक नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि युवती कही भागने की फिराक में कस्बे के राम जानकी तिराहे पर खड़ी है। एसआई धर्मेंद्र दत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। जहां युवती को बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...