मऊ, अगस्त 7 -- घोसी। डोर-टु-डोर आभा कार्ड बनाने के आदेश के क्रम में गुरुवार को आभा कार्ड बनाने के लिये गई एक आशा कार्यकर्ती के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। आक्रोशित आशा बहुओं ने सीएचसी घोसी में विरोध प्रदर्शन करते हुए अभद्रता करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग किया। कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के सोमारीडीह निवासी सुनीता देवी पत्नी विजय राजभर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में आशा कार्यकर्ती के पद पर कार्यरत हैं। वह बुधवार की दोपहर जब वह सोहनपुर गांव में घर-घर जाकर आभा कार्ड बना रही थी तभी एक ग्रामीण के घर पहुंचने पर एक महिला ने उन्हें घर में बुलाकर मारपीट शुरू कर दी और गालियां देने लगीं। विरोध करने पर अन्य परिजन भी मौके पर आ गए और उन्होंने मारपीट की व जान से मार...